आप जब भी किसी जानी मानी हस्ती का नाम लिख कर गूगल पर सर्च करते हैं, तो याद है आपको क्या दिखता है? उसकी तस्वीर, बड़े अक्षरों मे उसका नाम, और उसके बारे में जानकारी बड़े सजे सजाए ढंग से एक कार्ड मे प्रकट होती है।
सोचिए अगर कोई आपको भी गूगल पर सर्च करे और गूगल उसको भी आपके बारे में जानकारी ऐसे ही सुंदर कार्ड में दिखाए तो कितना मज़ा आए। आपको जैसे कोई मशहूर हस्ती होने वाला एहसास हो।
तो लीजिए आपका यह शौक पूरा होने वाला है। गूगल ने आम लोगों के लिए 'पीपल कार्ड' लॉंच किया है। इसका प्रयोग करके आप खुद अपनी जानकारी गूगल को सौंप सकते हैं ताकि जब भी कोई आपके नाम से गूगल पर सर्च करे तो उसे वही जानकारी दिखाई दे। और यह जानकारी एकदम सजी धजी दिखेगी - प्रोफ़ाइल कार्ड के रूप में।
इस जानकारी में आपकी तस्वीर, आपका नाम, काम, आपका मोबाइल नंबर और ईमेल पता भी शामिल हो सकता है। गूगल के अनुसार, यह सुविधा उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी, जो ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज़ तो करवाना चाहते हैं लेकिन उनके पास अपनी कोई वेबसाइट नहीं है। भारत में अँग्रेजी भाषा का प्रयोग करने वाले गूगल के उपयोगकर्ताओं के लिए लॉंच हुई यह सुविधा "वर्चुअल विजिटिंग कार्ड" जैसी है।
ऐसे बनाएँ अपना 'पीपल कार्ड'
इस बटन पर क्लिक करें - मुझे सर्च में जोड़ें
- अब गूगल आपसे अपना मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करने को कहेगा। मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी मंगाएँ। ओटीपी डाल कर मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई कर दें।
- अब दिए हुए फ़ॉर्म में अपनी जानकारी भर दें। आप चाहें तो change avatar पर क्लिक करके अपनी फोटो भी बदल सकते हैं।
- अपनी इच्छानुसार जानकारी जोड़ने के बाद Preview पर क्लिक करें। अब आपको स्क्रीन पर आपका कार्ड दिखाई देगा। अगर आप संतुष्ट नहीं हैं तो पीछे जाकर जानकारियाँ हटा या जोड़ सकते हैं। जब आप संतुष्ट हो जाएँ तो Save बटन को टच करें।
- अब आपका सर्च रिज़ल्ट तैयार है। अब खुद को सर्च करके देखिए और खुश होइए। अगर आपके नाम के बहुत से लोग हैं और सबने अपना कार्ड बनाया है तो सर्च करने पर आपको सबके कार्ड दिखेंगे।
क्या है सुरक्षा संबंधी चिंताएँ
जब सर्च रिज़ल्ट कोई भी बना सकता है तो इसमे सुरक्षा संबंधी चिंताएँ होना लाज़मी है। आए दिन खबरें आती हैं कि कैसे लुटेरे गूगल सर्च रिज़ल्ट में बैंकों की संपर्क सूचनाएँ बदल कर लोगों को ठग लेते हैं। ऐसे में यह पीपल कार्ड कितने भरोसे के लायक होंगे इस पर सवाल तो होगा ही।
हालांकि, गूगल का कहना है कि दुरुपयोग से बचने के लिए "कई तंत्र" बनाए गए हैं। जैसे, एक व्यक्ति एक ही पीपल कार्ड बना सकता है और इसके लिए मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करना ज़रूरी है। हर व्यक्ति जब चाहे अपना कार्ड हटा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के कार्ड में कोई गड़बड़ लगती है तो उपयोगकर्ता तुरंत गूगल को सूचित कर सकता है ।
💁♀️ बात-चीत
एक टिप्पणी भेजें