उपयोग के नियम

आप हमसे क्या उम्मीद कर सकते हैं?

फर्राट डॉट कॉम एक ऑनलाइन पत्रिका है जिसका उद्देश्य इसके पाठकों तक विज्ञान, तकनीक और नए शोधों से जुड़ी ख़बरें, जानकारियाँ और विश्लेषणात्मक लेख पहुंचाना है। 
इस प्रक्रिया में आप हमसे निम्नलिखित बातों की उम्मीद कर सकते हैं 

सामग्री की गुणवत्ता

फर्राट डॉट कॉम पर हम आपको गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस संबंध में आप अपनी असहमति, सुझाव और सवाल हमें pharratmail@gmail.com पर भेज सकते हैं। 

उपयोग की गई जानकारी की सत्यता

फर्राट डॉट कॉम अपने सभी लेखों और प्रश्नोत्तरीयों में सटीक और सत्य जानकारी का प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर आपको हमारे किसी भी लिख अथवा प्रश्नोत्तरी में शामिल जानकारी की सत्यता पर संदेह है तो आप हमें pharratmail@gmail.com पर लिखें। हम उसमें अतिशीघ्र सुधार करेंगे और भूल की महत्ता के अनुसार स्पष्टीकरण भी प्रकाशित करेंगे। 

भ्रामक संदर्भों से पूर्ण परहेज़

फर्राट डॉट कॉम सनसनीखेज़ खबरों, जिनमें तथ्यों के तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने की संभावना होगी, से पूर्ण परहेज़ करेगा। हम बस किसी लेख को रोचक बनाने के लिए भ्रामक संदर्भों का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। हालांकि इंटरनेट पर सूचनाओं के तीव्र प्रसार के दौर में यह संभव है कि हम जिन स्रोतों से सूचनाएँ इकट्ठा करते हैं, वहाँ से हुई ऐसी भूलें हमारे माध्यम से प्रसारित हो जाएं। ऐसी किसी भी परिस्थिति में हम अपनी गलती का ज्ञान होते ही तुरंत भूल-सुधार करेंगे और उस मसले पर अपना स्पष्टीकरण भी प्रकाशित करेंगे। 
हमसे हुई ऐसी भूलों की सूचना आप हमें pharratmail@gmail.com पर दे सकते हैं।

लेख में प्रयुक्त जानकारियों के स्रोतों की सूची 

आप हमारे किसी भी लेख में प्रयुक्त हुई जानकारियों के स्रोतों की सूची हमसे मांग सकते हैं। हालांकि यह बात उन स्रोतों पर लागू नहीं होती जिन्हें लेख/रिपोर्ट दाख़िल करने वाले पत्रकार ने सूचना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए गोपनीयता प्रदान की हो। अपने विश्वसनीय स्रोतों को सूचना देने के खतरों से बचाना हमारे पत्रकारों का कर्तव्य है। 
स्रोतों की सूची से संबंधित अनुरोध आप हमें pharratmail@gmail.com पर भेज सकते हैं। इन अनुरोधों का जवाब देने में हमें वक़्त लग सकता है। सामान्यतः ऐसे अनुरोधों का जवाब हम सात दिनों के अंदर देने की कोशिश करते हैं लेकिन व्यस्तताओं के कारण ऐसे अनुरोधों के जवाब देने की समय सीमा 30 दिनों तक की हो सकती है। 

हम आपसे क्या उम्मीद करते हैं?

वैज्ञानिक चेतना

प्रिय पाठक, आपका यह ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है कि आपको हमारे लेख वैज्ञानिक चेतना के साथ पढ़ना चाहिए। वैज्ञानिक चेतना का अर्थ यह है कि आप हमारे लेखों में दी हुई सूचनाओं को उन्हीं प्रमाणों पर आधारित स्वीकार करेंगे। आप उन जानकारियों से बिना वैज्ञानिक पद्धति के उपयोग किए किसी भी नए निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेंगे। 

परिवर्तन की संभावनाएं 

आप यह समझेंगे की विज्ञान निरंतर खोज और सुधार की यात्रा है और इसमें कुछ भी अंतिम सत्य नहीं होता। इसलिए आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त किसी भी जानकारी को अंतिम सत्य के रूप में नहीं स्वीकार करेंगे क्योंकि विज्ञान से प्रदत्त जानकारियों की काट और उनमें सुधार एक निरंतर प्रक्रिया है। आप इन जानकारियों का उपयोग उनमें परिवर्तन की संभावना को स्वीकार करते हुए करेंगे। अगर आप हमारे किसी पुराने लेख की जानकारी का उपयोग करना चाहते हैं तो ऐसे में हम आपको सुझाव देंगे कि आप उस जानकारी के बारे में विश्वसनीय स्रोतों का इस्तेमाल कर नई सूचनाओं से अवगत हो लें और पुरानी सूचनाएँ सत्यापित कर लें। 

अकादमिक महत्व

  • हालांकि, फर्राट डॉट कॉम अपनी जानकारियों के लिए सबसे अधिक अकादमिक स्रोतों पर निर्भर है, इसके बावजूद हम इस वेबसाइट पर मौजूद लेखों के अकादमिक महत्व का दावा नहीं करते। ऐसी किसी भी स्थिति में जब फर्राट डॉट कॉम के किसी लेख और किसी अकादमिक शोध पत्र में कोई असहमति उत्पन्न होगी, अकादमिक महत्व वाले शोध को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी । हालांकि ऐसी स्थिति में तुलनात्मक अध्ययन करने वाले व्यक्ति से अनुरोध है कि वे फर्राट डॉट कॉम के लेखों में प्रयुक्त जानकारियों का दावा करने वाले अकादमिक शोधपत्रों(यदि हैं) की खोज अवश्य करें। 
  • ऐसी किसी भी स्थिति में हमसे संपर्क करने के लिए हमें pharratmail@gmail.com पर लिखें।

फर्राट डॉट कॉम पर उपलब्ध सामग्री 

  • फर्राट डॉट कॉम के सभी लेख और रचनात्मक सामग्री उनके लेखकों और रचनाकारों की बौद्धिक संपदा हैं। जब कोई भी रचनाकार अपनी रचना फर्राट डॉट कॉम पर प्रकाशन के लिए भेजता है, तब वह फर्राट डॉट कॉम को उसके प्रकाशन और वितरण के अधिकार भी प्रदान करता है। यह अधिकार इस वेबसाइट के अलावा फर्राट डॉट कॉम के सोशल मीडिया अकाउंटों के लिए भी मान्य होंगे।
  •  इसके बाद इन अधिकारों के प्रयोग में किसी भी प्रकार की असहमति का निवारण फर्राट डॉट कॉम और मूल रचनाकार के आपसी संपर्क द्वारा होगा। 
  • पाठकों द्वारा प्रकाशन के लिए भेजे गए पत्र अथवा प्रविष्टियों पर भी यही नियम लागू होंगे।
  • रचना किस रूप और मात्रा में फर्राट डॉट कॉम को भेजी जाएगी इसके पूर्ण अधिकार मूल रचनाकार के पास होंगे।
  • हालांकि, फर्राट डॉट कॉम पर प्रकाशन के लिए भेजी गई रचनाओं को प्रकाशित करने, न करने, या उन्हें संपादित करने का अधिकार फर्राट डॉट कॉम के पास सुरक्षित रहेगा। 
  • फर्राट डॉट कॉम अपनी सामग्री के साथ कॉपीराइट-मुक्त तस्वीरों, वीडियो और अन्य रचनात्मक सामग्री का उपयोग कर सकता है। सामान्यतः उनके श्रेय प्रयोग वाले पृष्ठ पर ही दे दिए जाएंगे। 
  • इसके अलावा फर्राट डॉट कॉम पर प्रकाशित सभी सामग्रियों का (अगर अलग से उल्लिखित नहीं है तब) कॉपीराइट फर्राट डॉट कॉम का होगा। 

किसी समस्या या विवाद की स्थिति में 

किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में हम भारतीय क़ानून के दायरे में तुरंत आवश्यक कदम उठाएंगे। हम ऐसी सभी कानूनी कार्रवाइयों में त्वरित सहयोग करेंगे और आवश्यकता होने पर अपना पक्ष भी रखेंगे।